उद्यान विभाग के सहायक लेखाकार को हेडफोन पर गाना सुनने की एवज में गंवानी पड़ी अपनी जान।

NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-

कुंभ मेला प्रशासन में कार्यरत एक कर्मचारी को हेडफोन पर गाना सुनना इतना भारी पड़ गया की अपनी जान ही गंवानी पड़ी। हेडफोन में ब्लास्ट होने से कर्मचारी की मौत गई।

मामले की जानकारी सिडकुल थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला द्वारा दी गई है। हरिद्वार के उद्यान विभाग में सहायक लेखाकार के पद पर कार्यरत तथा वर्तमान में कुंभ मेला प्रशासन में सहायक लेखाकार के पद पर कार्य कर रहे यूपी के बुलंदशहर निवासी 38 वर्षीय संजय शर्मा रविवार की रात हेडफोन पर गाने सुन रहे थे।

समय लगभग रात के 12 बजे के आसपास जब संजय अपने कमरे में गाने सुन रहे थे। संजय कमरे में अकेले थे उनकी पत्नी मायके गई हुई थीं व उनके दो बच्चे एक बेटा व एक बेटी अपनी दादी के साथ टीवी देख रहे थे। इसी बीच संजय की मां को जोर से ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी लेकिन आसपास देखने पर कुछ संदिग्ध नहीं मिला।

लेकिन जब वो संजय के रुम में गईं तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा संजय के होडफोन फटे हुए हैं और उनके गले से खून बह रहा था। आनन-फानन मे संजय को हासपिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *