


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
सरोवर नगरी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने नैनी झील में छलांग लगा दी। वहां मौजूद लोगों ने उसे देखा तो शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद पुलिस व पर्यटकों की मदद से उसे बचाकर बाहर निकाला गया। घटना सोमवार शाम की है जब मल्लीताल स्थित नयना देवी मंदिर बोट स्टैंड के पास मल्लीताल निवासी एक युवक ने झील में छलांग लगा दी।
युवक को झील में कूदता देख नौकायन कर रहे पर्यटकों मे कोतुहल मच गया। फिर पर्यटकों द्वारा युवक को नाव में खींच गया। पुलिस को सूचना मितते ही वहां एसआई हरीश सिंह वहा पहुंच गए। बाद में पुलिस और पर्यटकों की मदद से युवक को नैनी झील से निकालकर कोतवाली लाया गया। एसआई हरीश सिंह ने बताया कि मल्लीताल बाजार निवासी युवक ने नशे की हालत में छलांग मार दी थी। युवक मल्लीताल में कबाड़ी की दुकान में काम करता है।








