कोसी नदी में चार दिन पुर्व नहाने के द्वारान डुबे हल्द्वानी निवासी युवक रोहित का शव हुआ बरामद।

NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-

गरमपानी : सुयालबाड़ी के नजदीक 26 जून शनिवार को कोसी में नहाते समय डूबे हल्दुचौड़ हल्द्वानी निवासी युवक रोहितांश उर्फ रोहित का शव आज चौथे दिन मिल गया। एसडीआरएफ एनडीआरएफ व स्थानीय लोगों की सहायता से पिछले तीन दिनों से चलाये गए अभियान के तहत कोसी नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण युवक को ढूंढने में कोई सफलता नहीं मिल पा रही थी।

आज मंगलवार को प्रातः करीब 7 बजे घटनास्थल से लगभग 2, 3 किमी की दूरी पर चमडिया के पास शव दिखाई दिया जिसकी सूचना स्थानीय निवासियों ने पुलिस और एसडीआरएफ टीम को दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और राजस्व टीम ने शव को कोशी नदी से बाहर निकल कर कब्जे में लिया। युवक के चाचा मुकेश ने शव मिलने की पुष्टी की है। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद रोहित के शव को घर ले जाया जायेगा।

राजस्व विभाग के अनुसार पोकलैंड या कोई अन्य मशीन कंपन के लिए नदी में नहीं उतारी गई। क्षेत्रीय पटवारी गौरव रावत ने बताया कि एनडीआरएफ द्वारा गत दिवस इंजन वाली बोट नदी में चलाई थी यह बोट इंजन से संचालित होती है जिससे हल्का कंपन पैदा होता है। साथ ही उन्होंने बताया कि मंगलवार को यहां पोकलैंड लाने की तैयारी जरूर थी। लेकिन इससे पूर्व ही युवक का शव बरामद हो गया।

इस दौरान मौके पर पटवारी गौरव रावत, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ पुलिस टीम और मृतक युवक के परिजन मौजूद रहे। साथ ही तहसील दार बरखा जलाल भी बीते तीन दिनों से लगातार घटनास्थल पर मौजूद रही और अभियान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देती रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *