


NEWS 13 प्रतिनिधि कपकोट:-
कपकोट के पूर्व विधायक ने काफली कमेड़ा में आई आपदा का भ्रमण कर नुकसान का लिया जायजा। बीते 11 और 18 जून को आई बारिश के कारण वहां बन रहे मोटर मार्ग का मलवा लोगों के घरों और खेतों में आ गया। जिससे वहां पर बहुत नुकसान हुआ है। यहां तक कि लोगों के घरों में दरारें भी पड़ गई हैं।
मलवे से सारे खेत भर गए हैं। लोगों की बोई हुई फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है। साथ ही पैदल रास्ते और पुलिया भी टूट गए हैं। जिससे लोगों को इधर उधर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के होते ही अब वहां के लोगों को भय के साए में जीना पड़ रहा है। पूर्व विधायक ने शासन प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि लोगों की परेशानियों का जल्दी से हल निकाला जाए।








