


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
राज्य में आज कोरोना के 120 नए मामले सामने आये है और 3 मरीजों की मौत हुई है। जबकि आज कोरोना से जंग जितने वालों की संख्या 280 रही। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 41, हरिद्वार में 10,
पौड़ी गढ़वाल में 02
टिहरी गढ़वाल में 01
उधम सिंह नगर में 03
बागेश्वर में 02
चंपावत में 01
नैनीताल में 06
पिथौरागढ़ में 17
रुद्रप्रयाग में 07
उत्तरकाशी में 15
अल्मोड़ा में 07
चमोली में 08 नए केस सामने आए हैं।






