


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
जंगली हाथियों ने वर्षों पुराना देवी माँ का प्राचीन मंदिर तोड़ा।जंगली हाथियों के झुंड ने आमडंडा निवासियों की कुलदेवी देवी माता के प्राचीन मंदिर को तहस-नहस कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। वन गांव आमडंडा ईडीसी अध्यक्ष चिंताराम ने बताया कि बिजरानी रेंज के बफर जोन में ग्राम वासियों का 50 साल से ज्यादा पुराना कुलदेवी माता का मंदिर स्थापित है।
जहां पर गांववासी पूजा अर्चना करते हैं 2 दिन पहले जंगली हाथियों के झुंड ने इस प्राचीन मंदिर को तहस-नहस कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। चिंताराम ने बताया कि उन्होंने तत्काल बिजरानी रेंज कार्यालय रामनगर को इसकी सूचना दे दी है। तथा निवेदन किया है कि गांव वासियों के आस्था के मंदिर का नव निर्माण करने में सहयोग करें।






