


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
राज्य सरकार का चारधाम यात्रा शुरू करने के निर्णय को हाईकोर्ट से झटका लगा है। हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी है।अब एक जुलाई से यात्रा शुरू नहीं हो पाएगी। राज्य सरकार ने एक जुलाई से तीन जनपद के लोगों के लिए चारधाम यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया था। इसके लिए बकायदा एसओपी भी तैयार कर ली गई थी। कहां जा रहा था सोमवार देर शाम तक एसओपी को जारी भी कु दिया जाएगा।
अब हाईकोर्ट ने ही यात्रा पर रोक लगा दी है। अब एक जुलाई से चमोली जिले के लोग बदरीनाथ धाम व रुद्रप्रयाग जिले के लोग केदारनाथ धाम तथा उत्तरकाशी जिले के लोग गंगोत्री एवं यमुनोत्री के दर्शन करने पर रोक लगा दी गई है। प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा फैसला लिए जाने के बाद तीर्थ पुरोहितों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। सभी तीर्थयात्रियों को आरटीपीसीआर या एंटीजन निगेटिव रिपोर्ट यात्रा के द्वारान दिखानी थी। लेकिन अब कोर्ट ने यात्रा पर रोक लगाकर सरकार को बड़ा झटका दिया है।








