


NEWS 13 प्रतिनिधि कपकोट:-
बागेश्वर में सुराग गांव में सड़क निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने राज्यसभा सांसद को दिया ज्ञापन ग्राम प्रधान चंपा देवी के नेतृत्व में ग्रामीण राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा से मिले उन्होंने कहा कि सुराग गांव में मोटर मार्ग का आज तक निर्माण नहीं हो पाया है। कई बार शासन प्रशासन व क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराया लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया।
चंपा देवी ने बताया कि मोटर मार्ग का एक बार सर्वे भी हो चुका है और कुछ वृक्ष भी काटे गए थे लेकिन उसके बाद आगे कोई कार्यवाही नहीं हुई। यह गरुड़ ब्लॉक का एक दुर्गम क्षेत्र है। यहां रहने वाले ग्रामीणों को सड़क नहीं होने के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सबसे अधिक परेशानी बीमार और प्रसव पीड़िता को उठानी पड़ रही है।








