मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी पहुंचे बाबा के दर्शन के लिए जागेश्वर धाम।

NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी जागेश्वर धाम दर्शन करने से लिए पहुंचे। मनोज बाजपेयी का देवभूमि से प्रेम का इस बात से अंदाजा लगता है कि उन्होंने अल्मोड़ा के लमगड़ा क्षेत्र में बसने के लिए जमीन खरीद ली है और वे उत्तराखंड के वासिनदे बनने वाले हैं।

मनोज बाजपेयी अक्सर आत्मिक शांति के लिए उत्तराखंड का रुख करते रहेते हैं। तीन दिन पहले ही वे कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने लमगड़ा ब्लॉक में हिमदर्शन प्वाइंट पर जमीन भी खरीदी है। और कल यानी रविवार को वे जागेश्वर धाम दर्शन करने के लिए पहुंचे।

बाजपेयी से मिलने के लिए क्षेत्रीय लोग बहुत उत्सुक नज़र आए। कोरोना के नियमों के कारण उनके प्रशंसकों को उनके करीब नहीं पहुंचने दिया। फिल्मों में यथार्थ चरित्र निभाने वाले मनोज ने उन्हें निराश भी नहीं किया। फोचो खिंचवाने की होड़ में मंदिर समिति के सदस्य व पुजारियों द्वारा भी नियमों की अवहेलना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *