


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस वर्ष भी राजय सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा को रद्द कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के चलते लगातार दुसरे वर्ष ये फैसला लिया गया है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश द्वारा जानकारी दी गई है। मुख्य सचिव ने बताया कि एक-दो दिन के अंदर आदेश भी जारी हो जाएंगे।
पिछले साल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बाद कांवड़ यात्रा को रद्द किया गया था। इस बार अप्रैल से पहले तक सब कुछ ठीक लग रहा परन्तु दुसरी लहर ने इस कदर कहर बरपाया की सब कुछ थम गया।
एसे में शासन प्रशासन की नजर कोरोना की संभावित तीसरी लहर पर भी है। जिसे देखते हुए कांवड़ यात्रा इस बार भी स्थगित की गई है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस फैसले के अनुरूप आदेश जारी किए जाएंगेे।








