


NEWS 13 प्रतिनिधि कपकोट:-
भारी बारिश के कारण कपकोट-बागेश्वर मोटर मार्ग हुआ बाधित। लोगों को आवागमन की काफी परेशानियां झेलनी पड़ी रही है।यहां तक की गाड़ियों की कई लंबी लंबी कतारें लग गई है।हालांकि जेसीबी मशीन ने सड़क को गाड़ियों के आने जाने के लिए साफ किया है।
विधायक ललित फर्स्वाण ने बताया कि सड़कों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण प्रत्येक बारिश पर सड़क को काफी क्षति का सामना करना पड़ रहा है। साथ, ही सड़क के बाधित होने से लोगों को आवाजाही में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।








