


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
पिछले 24 घंटों में कोरोना के उत्तराखंड में सिर्फ 82 नए मरीज पाए गए है। प्रदेश में इस महामारी से 02 लोगों की मौत हुई है। जबकि आज 122 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया।पिछले 24 घंटों में देहरादून जिले में 38,
हरिद्वार में 06
नैनीताल जिले में 04
उधमसिंह नगर में 06
पौड़ी में 06
टिहरी में 06
चंपावत में 04
पिथौरागढ़ में 02
अल्मोड़ा में 01
बागेश्वर में 04
चमोली में 01
रुद्रप्रयाग में 02 और उत्तरकाशी से 02 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।








