


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
भैसियाछाना विकास खंड के पभया डालूं के लोग उतराखड राज्य बनने के बाबजूद भी आज रोड तो दूर की बात चलने के लिए रास्ते से बंचित है। शासन-प्रशासन को कई बार गुहार लगा चुके हैं। लेकिन तीन किलोमीटर रोड आज तक सरकार ने स्वीकृत नहीं की एक तरफ सरकार बोलती है।
उत्तराखंड राज्य मे सड़कों का निर्माण किया जा रहा है परन्तु भैसियाछाना बिकास के गांवों में अभी निकटतम अस्पताल सेराघाट अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को बुजुर्गो को डोली व खचरो का सहारा लैना पड़ता है। रीठागाडी दगड़ियों दगड़ियों संघर्ष के सदस्यों ने पभया गांव की सडक न बनने से आपत्ति जताई।
अगर शासन-प्रशासन ने इस रोड के लिए अनदेखी की तो समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी समिति के सहचीव नंदन राना ने 2022, के चुनाव मू बहिष्कार करने की चेतावनी दी। इस ऱोड के लिए मांग करने वाले सदस्य शेखर जोशी, शंभू दंत, लिलाधर जोशी, मोहन जोशी, मनोज जोशी, दीवान सिंह समाजिक कार्यकर्ता, पंकज जोशी बिबेक जोशी आदि।








