


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
हल्द्वानी से नावली घूमने आये चार युवक कोसी नदी में नहाने चलें गये नहाते वक्त एक युवक कोसी नदी में डूब गया। मौके पर पुलिस एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। घटना को हुए कई घंटे बीतने के बाद भी डुबे हुए युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बरेली रोड हल्दूचौड़ हल्द्वानी से रोहिताश 25 वर्ष व उसका भाई सौरभ पुत्र प्रकाश चंद्र जगतपाल शर्मा पुत्र प्रेम प्रकाश तथा सूरज पुत्र गंगाराम अपनी गाड़ी से पिकनिक मनाने नावली आए थे। यहां आकर उन्होंने कोसी नदी में नहाने का बिचार बनाया। चारों लड़के नदी में नहाने चलें गए और इसी बीच रोहिताश गहरे पानी में डूब गया।
साथ के लड़कों ने उसे बचाने का बहुत कोशिश कि लेकिन वह डुब गया यह घटना शनिवार 2 बजकर 45 मिनट की बताई जा रही है। लड़कों के शोर मचाने पर आस-पास के क्षेत्र से तमाम लोग वहां जमा हो गये। मामले की सूचना मिलने पर राजस्व निरीक्षक भुवन भंडारी व पवन ध्यानी व खैरना चौकी से कानि शंकर नेगी, ललित मोहन जोशी, मौके पर पहुंचे।
इसके बाद नैनीताल से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर आ गयी और रेस्क्यू अभियान चलाया गया। दोपहर से रेस्क्यू अभियान जारी था। लेकिन युवक का पता नही चल पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार डूबने वाला युवक रोहिताश का हल्द्वानी में रेस्टोरेंट है और वह फौज में भर्ती होने की तैयारी भी कर रहा था।






