


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
द्वाराहाट मैं एक करोड़ 2 लाख रुपए का बनेगा गौबाड़ा व 98 लाख रुपया रेन बसेरा हेतु स्वीकृत हुए हैं साथ ही द्वाराहाट व चौखुटिया दोनों नगर पंचायतों के लिए जल्दी E O की नियुक्ति की जाएगी द्वाराहाट विधायक महेश नेगी के अनुसार 15 जुलाई से पहले नए अधिकारी के रूप में चौखुटिया व द्वाराहाट नगर पंचायत मैं E O तैनात हो जाएंगे।
साथ ही नगर पंचायत चौखुटिया हेतु 1 करोड 2 लाख गोबाड़ा हेतु व 98 लाख रुपया रैन बसेरा हेतु स्वीकृत किए गए हैं। विधायक महेश नेगी के अनुसार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आश्वस्त किया है कि द्वाराहाट का पौराणिक व ऐतिहासिक मेला स्याल्दे विखोती को भी राजकीय मेला घोषित किया जा सकता है।






