


देहरादून राजधानी दूंन में जिस तरह करोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है।रोज बढ़ते करोना के पॉजिटिव केसो को देखते हुए सोमवार से शुरू हुए कर्फ़्यू में भी लोग नियमो का पालन नहीं कर रहे है।
जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव ने लोगो से अपील करने के साथ ही अब सख्त कारवाई के संकेत भी दिए है।जिलाधिकारी ने कहा है कि लोग नियमो का पालन करे और मिली छूट का गलत इस्तेमाल ना करें कुछ लोगों की लापरवाही अन्य और लोगों को भी परेशानी में डाल सकती है।
अब बेवजह घूमने वाले सख्त कारवाई के लिए तैयार रहे पुलिस बेवजह घूमने वालो के साथ शक्ति से पेश आने वाली है।








