


NEWS 13 प्रतिनिधि कपकोट:-
कपकोट के सेरी गांव में आपदा से प्रभावित 4 परिवाराें को 17 लाख रुपए की राहत की राशि अवमुक्त की गई जिसका इंतजार 9 साल से था सेरी निवासी 4 परिवारों के 2012 में आई आपदा से मकान ध्वस्त हो गए थे। अब इन परिवारों को सरकार ने 17 लाख रुपए का मुआवजा दिया है।
आपदा प्रभावित होने के बाद यह परिवार पंचायत घर, शिशु मंदिर और एक व्यक्ति अन्य किसी के घर में रह रहे थे बलवंत सिंह भौर्याल ने बताया कि सरकार ने इन आपदा प्रभावित परिवारों को 17 लाख का मुआवजा अवमुक्त कराया। प्रत्येक परिवार को सरकार की ओर से साढ़े चार लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। आपदा प्रभावित परिवार में से त्रिलोक सिंह, रतन सिंह, पुष्पा देवी, पार्वती देवी, हैं।






