


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण ब्लाॅक के जालली मे वन विभाग की टीम द्वारा जब एक तेंदुए को बेहोश करने के लिये ट्रेंकुलाइजर गन चलाई गई तो वन कर्मियों को लगा की तैदुंआ बेहोश हो गया है। लेकिन तेंदुआ अचानक वन कर्मचारी पर ही झपट पड़ा। काफी हो हल्ले के बाद तेंदुआ भाग गया लेकिन बाद में बेहोश भी हो गया। तब वन कर्मियों ने तेंदुए को पकड़कर पिंजरे में बंद किया।








