यूथ कांग्रेस पिथौरागढ़ जिला अध्यक्ष ऋषेन्द्र महर के नेतृत्व में टकाना के युवाओं द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में किया गया प्रदर्शन।

NEWS 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़:-

यूथ कांग्रेस पिथौरागढ़ जिला अध्यक्ष ऋषेन्द्र महर के नेतृत्व में टकाना के युवाओं द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया गया उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में टकाना सरकारी आवास कॉलोनी (F.94) के युवाओं व लोगों द्वारा टपकती छत की समस्या व जीर्ण शीर्ण हो चुके भवन की मरम्मत हेतु जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया था व उसकी मरम्मत कराने की मांग की थी लेकिन अब जब 3 साल से ज्यादा समय व्यतीत हो चुका है अभी भी प्रशासन व पीडब्ल्यूडी द्वारा उन भवनों की मरम्मत कराने की जहमत नहीं उठाई है।

जिससे आए दिन जान व माल का खतरा वहां रह रहे लोगों को उठाना पड़ा युवाओं ने कहा कि अभी मॉनसून का पहला चरण ही आया था और उसी में भवनों की छत टपकने लग गई जिससे लोगों की गई सामग्री के साथ-साथ उन को परेशानियों का सामना उठाना पड़ा अब जब मॉनसून अपने पूर्ण रूप से आएगा तो उस समय कैसे उन लोगों का क्या होगा इसलिए युवाओं द्वारा कहा गया कि जल्द टकाना स्थित टीचर्स कॉलोनी के भवनों की मरम्मत कराई जाए ताकि वहां के लोगों को कुछ राहत मिल सके। इस अवसर पर प्रकाश देवली, शिवम पंत, धीरज राज, नीरज, सौरभ राज, शुभम, यशराज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *