


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
कुमाऊं में लगातार पिछले एक सप्ताह से मौसम का मिजाज बिल्कुल बदला हुआ है। आज भी यहां के कयी जनपदों में बारिश होने की सम्भावना जताई गई है। मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने कहा कि उत्तरी पंजाब से लेकर हरियाणा तक तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिम बंगाल होते हुए बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है।
जसके प्रभाव से कुमाऊं क्षेत्र में अधिकांश क्षेत्र में हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को यानी आज नैनीताल, चंपावत और अल्मोड़ा में कहीं-कहीं हल्की बारिश या फिर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। बाकी जिलों में आंशिक बादल छाए रहने की सम्भावना है।






