गंगोलीहाट विकासखंड के झलतोला में बने कृत्रिम झील में अपने साथियों के साथ गया एसएसबी जवान अचानक डूब गया, साथियों ने जवान को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला, सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जवान की तलाश जारी।

NEWS 13 प्रतिनिधि किशन पाठक, गंगोलीहाट:-

गंगोलीहाट विकासखंड के झलतोला में बने कृत्रिम झील में अपने साथियों के साथ गया एसएसबी जवान अचानक डूब गया। साथियों ने जवान को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जवान की तलाश जारी है।

बताया जा रहा है कि एसएसबी जवान दिनेश सिंह बोरा चाकबोरा निवासी है, जो एसएसबी में हवलदार है। वह अपने साथियों के साथ लम्केशवर मंदिर में पूजा करने गया था। वहीं, लौटने के दौरान वह कृत्रिम झील में नहाने चला गया। जबकि उसके अन्य साथी झील किनारे बैठ थे। जब वह झील के बाहर आने लगा, तभी अचानक वह डूबने लगा।

किनारे बैठे साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह लापता हो गया प्राप्त जानकारी मिलते ही बेरीनाग प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश राय और एसडीएम गंगोलीहाट बीएस फोनिया पुलिस टीम के साथ मौक पर पहुंचे। पुलिस द्वारा जवान की खोजबीन की जा रही है। वहीं, एनडीआररफ टीम भी सूचना मिलते ही घटना स्थल के लिए रवाना हो गई। फिलहाल जवान की खोजबीन जारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *