


NEWS 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़:-
पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, सुखबीर सिंह के नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत ड्रग जागरुकता के सम्बन्ध में आम जनमानस को लगातार जागरुक किया जा रहा है, जिस क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला प्रभात कुमार, थानाध्यक्ष बलुवाकोट पी0आर0 आगरी एवं थानाध्यक्ष गंगोलीहाट दिनेश बल्लभ द्वारा पुलिस टीम के अपने-अपने थाना/कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत निवासरत लोगों के साथ भिन्न-भिन्न स्थानों पर गोष्ठी का आयोजन कर एवं बाईक रैली/पैदल रैली निकालकर स्लोगन इत्यादि के माध्यम से ड्रग जागरुकता अभियान के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया व युवाओं को नशीले पदार्थों का सेवन न करने की अपील की गई। इसके अतिरिक्त क्षेत्रान्तर्गत जागरूकता सम्बन्धी पोस्टर/श्लोगन वितरित किये गये तथा सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर चस्पा किये गये व सरकारी वाहन में लगे एड्रेस सिस्टम से आम जनता को जागरुक किया गया। उक्त जन जागरूकता अभियान आगे भी निरन्तर जारी रहेगा।








