प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारीयों, पुलिस अधीक्षकों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कोविड-19 महामारी के नियंत्रण हेतु दिए आवश्यक निर्देश।

NEWS 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़:-

प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारीयों, पुलिस अधीक्षकों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ कोविड-19 महामारी के नियंत्रण, कोविड वैक्सिनेशन की प्रगति एवं सम्भावित कोविड की तीसरी लहर की जिलों की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी जिलों में आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर की संभावनाओं के मद्देनजर सभी प्रकार की तैयारियों व व्यवस्थाएं पूर्ण रखी जाए। आवश्यक चिकित्सा उपकरण, दवा आदि जो भी क्रय करने की आवश्यकता है तत्काल क्रय करते हुए दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर से बेहतर हो ताकि उन्हें वहीं पर ईलाज मिले और वह स्वस्थ हो जाए।

उन्होंने कहा कि लोगों को लगातार जागरूक भी किया जाय। जो व्यक्ति नियमों का पालन नहीं करता है, तो तत्काल कार्यवाही भी करते हुए उसे कोविड नियमों के अनुपालन हेतु प्रेरित किया जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिये प्रदेश के सभी जनपदों द्वारा बेहतर कार्य किया गया है, आगे भी इसी प्रकार बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को समाप्त करने हेतु वैक्सीनेशन आवश्यकीय है इस हेतु इसे बढ़ाया जाए। दिव्यांग व बुजुर्ग व्यक्तियों जो चलने में असहाय हैं, उन्हें घर पर ही जाकर वैक्सीनेशन कराया जाय।

उन्होंने कहा कि इसके नियंत्रण हेतु ट्रैकिंग, टैस्टिंग व ट्रीटमेंट पर जोर देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर में बच्चों को संक्रमण की संभावना के मद्देनजर विशेष व्यवस्था रखी जाय। सभी मेडिकल स्टॉफ को अभी से आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाय। आशा व आंगनबाडी कार्यकर्ती, ग्राम प्रधान व अन्य जनप्रनिधियों के माध्यम से घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जाय।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड की सम्भावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जिलों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय। सभी कोविड केयर सेंटरों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन व्यवस्था के साथ आईसीयू बैड बढ़ाने साथ ही पर्याप्त मात्रा में दवा व उपकरणों की उपलब्धता रखी जाए।उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दियें कि कोविड संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का जिलों में पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय, जिसमें सभी लोगो को माॅस्क का प्रयोग करने, दो गज की दूरी बनाये रखने आदि नियमों सख्ती से अनुपालन कराया जाय।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आनन्द स्वरूप ने मुख्यमंत्री को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर जिले में की जा रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले में प्रतिदिन लगभग 4 हजार लोगों का वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। जिले में टैस्टिंग भी लगातार जारी है। जिले में बच्चों में संक्रमण की स्थिति पर उनके ईलाज हेतु कुल 81 बेड बनाए गए हैं, जिला मुख्यालय में नर्सिंग कॉलेज में 50 बेड तथा प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 5-5 बेड आरक्षित रखे गए हैं। इसके अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर व कैंसनटेटर भी जिले में उपलब्ध हैं। जिले में लगातार जागरूकता अभियान जारी है कोविड नियमों का अनुपालन न करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जनपद पिथौरागढ़ से पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एच सी पंत, सीटीओ डॉ पंकज शुक्ला आदि उपस्थित रह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *