


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
पहाड़ों मै लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रदेश मै रेड अलर्ट जारी है 2013 मे जून मे ही केदारनाथ आपदा ने अपना भयानक रूप धारण किया था। एसी ही आपदाओं से बचने के लिए प्रदेश मै मौसम विज्ञान विभाग ने सभी जगह रेड अलर्ट जारी किया है।
वही रामनगर का सोया हुआ प्रशासन जागने को राजी ही नही देखिए तस्वीरें किस तरह से बाहर से आए कुछ लोग कोसी नदी मै उतर का लुत्फ उठा रहे है जब की प्रदेश भर मै रेड अलर्ट जारी है कोसी नदी का जल स्तर किसी भी वक्त अपने रौद्र रूप धारण कर सकता है ऐसे मै कोई बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती है संबंधित अधिकारी संज्ञान ले।








