जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप की अध्यक्षता में नैनी सैनी एयरपोर्ट में एयरोड्रोम समिति की बैठक आज हुई सपन्न।

NEWS 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़:-

जिलाधिकारी/एयरपोर्ट निदेशक नैनी सैनी एयरपोर्ट, आनन्द स्वरूप की अध्यक्षता में नैनी सैनी एयरपोर्ट में एयरोड्रोम समिति की बैठक शुक्रवार को सपन्न हुई। बैठक में नैनी सैनी एयरपोर्ट अन्तर्गत एन्टी हाईजैकिंग के संबंध में चर्चा की गयी। बैठक में सर्वप्रथम पूर्व में की गयी एयरोड्रोम कमेटी की बैठक में रखे गये विभिन्न बिंदुओं के निस्तारण हेतु किये गये कार्यों आदि के संबंध में चर्चा की गयी तथा समिति के सदस्यों द्वारा रखे गये अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा करते हुए बिन्दुओं की निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को आदेशित किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा की एयरपोर्ट के संचालन हेतु जो भी कार्य किये जाने की आवश्यकता है चाहे वह रनवे की पेंटिंग हो या अन्य आवश्यक सुविधाएं हो उन्हें कार्यदाई संस्था, ब्रिडकुल शीघ्र ही प्रस्ताव तैयार कर आगामी 2 मांह के भीतर कार्य पूर्ण कर ले। इस हेतु संबंधित विभाग संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें।

जिलाधिकारी ने कहा कि नैनी सैनी एयरपोर्ट से हवाई सेवा संचालन हेतु आवश्यक सुविधाएं जो भी मुहैया कराई जानी है, वह की जाय। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पुनः एक बैठक एयरपोर्ट परिसर में आयोजित कर व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट में नियमित उड़ान के दौरान जिन व्यवस्थाओं की आवश्यकता होती है वह सुनिश्चित की जाय।

बैठक में एयरपोर्ट में संचार सुविधा, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा आदि व्यवस्था पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह, उपजिलाधिकारी के०एन० गोस्वामी, पुलिस उपाधीक्षक राजन सिंह रौतेला, पुलिस निरीक्षक स्वेता दीगारी, गोपाल सिंह डीनिया समेत एयरपोर्ट अथॉरिटी, ब्रिडकुल, दूरसंचार, विद्युत, फायर आदि विभागों के अधिकारी वर्चुअल के माध्यम से जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *