


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पिथौरागढ़ जिले व बागेश्वर जिले के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए 131.75 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है।
मुख्यमंत्री ने जनपद पिथौरागढ़ के तहसील मुनस्यारी के ग्राम सेनर के 20 आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 85 लाख तहसील धारचूला के ग्राम कनार तोक जिमतड़ा के 07 परिवारों के पुनर्वास हेतु 29.75 लाख के साथ ही बागेश्वर जिले के तहसील काण्डा के ग्राम सेरी के 04 आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु 17 लाख की धनराशि स्वीकृत की है।








