उत्तराखंड में 18 से 44 साल के लगभग 50 लाख लोगों को निशुल्क कोविड 19 वैक्सीन लगाने का फैसला।

देहरादून:- केंद्र की मोदी सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से 44 साल के लोगों को भी कोरोनावायरस कोविड-19 की वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया है इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार ने 18 से 44 साल के लगभग 50 लाख लोगों को निशुल्क कोविड-19 की वैक्सीन लगाने का फैसला लिया है।इस वैक्सीनेशन का 450 करोड उत्तराखंड सरकार वहन करेगी।

आज शाम से इस टीकाकरण अभियान के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जिसकी जानकारी सरकार ने अनेक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रचारित की है।

कोरोना संक्रमण से देशवासियों के बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा एक मई से 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरु किया जा रहा है।

जिसके लिए आज शाम चार बजे से नि:शुल्क पंजीकरण शुरू हो रहा है।

वैक्सीन केवल कोविन या आरोग्यसेतु के माध्यम से स्व पंजीकरण एवं अग्रिम अपॉइंटमेंट के बाद दी जाएगी। पंजीकरण के लिए selfregistration.cowin.gov.in पर लॉग इन करें।

उत्तराखंड में इस नि:शुल्क टीकाकरण अभियान का 50 लाख लोगों को लाभ मिलेगा।

Tirath Singh Rawat

@TIRATHSRAWAT

कोविड-19 पर जीत के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का दायरा बढ़ाते हुए एक मई से 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरु हो जाएगा, जिसके लिए आज शाम चार बजे से नि़:शुल्क पंजीकरण शुरू हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *