तहसील मुख्यालय के मडकनाली से सुरखाल पाठक तक सड़क बनाए जाने की मांग को लेकर आज क्षेत्र के दर्जनों गांव के जनप्रतिनिधियों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

NEWS 13 प्रतिनिधि किशन पाठक, गंगोलीहाट:-

तहसील मुख्यालय के मडकनाली से सुरखाल पाठक तक सड़क बनाए जाने की मांग को लेकर आज क्षेत्र के दर्जनों गांव के जनप्रतिनिधियों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार दिनेश कुटोला के माध्यम से एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा है ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र के बनेलागांव, कोलिया, सिनलेख, चमलेख, धूणा, गानुरा, गंतोला, सुरखाल पाठक, बेटगाडा आदि गांव के लोग लंबे समय से सड़क की मांग करते आ रहे हैं इस संबंध क्षेत्रीय जनता द्वारा स्थानीय विधायक व लोक निर्माण विभाग को कई बार इस सड़क का निर्माण किए जाने की मांग की गई है परंतु ग्रामीणों की उक्त समस्या पर कोई गौर नहीं किया गया ग्रामीणों ने बताया की लगभग 11 किलोमीटर इस सड़क को लेकर ग्रामीणों को रोगियों एवं गर्भवती महिलाओं को डोली में लेकर आना पड़ता है जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बना है ज्ञापन में कहां गया है।

कि यदि 1 सप्ताह के भीतर इस सड़क निर्माण को लेकर कार्यवाही शुरू नहीं हुई तो क्षेत्रीय जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी तथा आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी भी दी गई है आज भी ग्रामीणों को चमलेख निवासी सरूली देवी उम्र लगभग 70 वर्ष के कमर में चोट लगने के कारण उसे डोली के माध्यम से मडकनाली तक पहुंचाया गया उक्त सड़क की मांग को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने दिनांक 5/ 7/ 2021 को चामुंडा गेट गंगोलीहाट से तहसील गंगोलीहाट तक कोविड-19 का पालन करते हुए जुलूस प्रदर्शन की अनुमति के लिए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान गानुरा भावना देवी, गोपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य कल्याण राम, पुष्कर सिंह, किशन सिंह, प्रताप सिंह, ललित बिष्ट, ठाकुर सिंह, हरीश बिष्ट, सूरज बिष्ट, बादल, संजय, देवेंद्र, नारायण, बलवीर, पूरन, जोहार बिष्ट, अजय बिष्ट, विक्रम सिंह आदि लोग शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *