कोरोनाकाल में आर्थिक तंगी का सामना कर रहे कुमाऊंनी हास्य कवि आनंद बल्लभ भट्ट को पुलिस ने ‘मिशन हौसला’ के तहत खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई।

NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देश पर सोमेश्वर थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट अपनी टीम के साथ ग्राम बिनोला में उस जगह पहुंचे, जहां हास्य कवि आनंद बल्लभ भट्ट किराए के मकान में रहते हैं। बताया गया है कि आर्थिक तंगी के कारण उनके घर में राशन इत्यादि की किल्लत पड़ी है। इस पर उन्हें थानाध्यक्ष ने घर पर ही आटा, चावल, दाल व सब्जियां आदि सामग्री उपलब्ध कराई।

पहले से दिल की बिमारी से परेशान कुमाऊंनी हास्य कवि आनंद बल्लभ की करोना काल ने आर्थिक स्थिति और भी खराब कर दी आनन्द बल्लभ भट्ट को पुलिस ने ‘मिशन हौसला’ के तहत खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देश पर सोमेश्वर थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट अपनी टीम के साथ ग्राम बिनोला में वहा पहुंचे जिस गांव में हास्य कवि आनंद बल्लभ भट्ट एक किराए के मकान में रहते हैं।

इस मुश्किल घड़ी में मदद पाककर  हास्य कलाकार आनन्द बल्लभ भट्ट बेहद प्रसन्न हुए और उन्होंने अपनी स्वरचित कविता के माध्यम से एसएसपी व सोमेश्वर थाना पुलिस का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *