


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
देवभूमि का एक और वीर जवान ने देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में सरहद पर देश की रक्षा के लिए तैनात 11वीं गढ़वाल राइफल के 23 वर्षीय सतपुली पौड़ी गढ़वाल निवासी मनदीप सिंह नेगी शहीद हुए हैं। उनकी शहादत की ख़बर से पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर है।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर लिखा है कि जहां हमें अपने वीर जवान के महाबलिदान पर गर्व है वहीं उन्हें खोने का भी बेहद दुःख है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों को सम्बल प्रदान करें। शहीद के परिजनों के साथ हम सदैव खड़े हैं।








