


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
कोविड 19 संक्रमण की पहली लहर का लोगों ज़्यादा भय देखने को नहीं मिला लेकिन दूसरी लहर ने हर किसी को भयभीत कर दिया। इस डर के माहौल में अब तीसरी लहर में बच्चों पर जायदा घातक होने की संभावनाओं के बाद प्रदेश सरकार तैयारियों में जुट गई है। सरकार द्वारा बच्चों को बीमारी सू बचाने के लिए एसओपी जारी की गई है। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी द्वारा जारी निर्देशों में अस्पतालों में बाल रोग विशेषज्ञों की संख्या बढ़ाने के साथ साथ उपचार के लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध किए जाएं। ऐसे निर्देश महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं।

एसओपी के अनुसार हर जिले के सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू व वेंटीलेटर की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। ज़रूरत पड़ने पर मेडिकल कॉलेज से इस संबंध में मदद लिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडरों से जायदा की ज़रूरत है तो अभी से क्रय कर लें।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को 1 लेवल का कोविड केयर सेंटर बनाने, हर 1 लेवल के कोविड केयर सेंटर में दस बेडों की व्यवस्था करने, हर जिले में किसी अन्य बीमारी से पीढ़ित 0 से 18 आयु वर्ग के बच्चों की सूची पहले से तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही सभी डीसीएच व मेडिकल कालेज में आक्सीजन स्टोरेज टैंक की व्यवस्था (क्षमता कम से कम एक हजार लीटर प्रति मिनट) करने को कहा है।








