


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
बग्वालीपोखर के पास में बहने वाली गगास नदी में आज डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त खबर के अनुसार युवक गगास नदी में खरेटी खाव में डूब गया। मृतक कुंदन सिहं पुत्र भूपाल सिंह बख्तल (कुलसीवी) गांव का रहने वाला था। युवक के पिता भूपाल सिंह कुलसीवी भारतीय डाक विभाग (पोस्ट ऑफिस) में बतौर पोस्टमैन के पद पर कार्यरत हैं।
ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर उप जिलाधिकारी व तहसीलदार तथा पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचे। और घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को पानी से बाहर निकलवाने के लिए देर शाम तक जुटे रहे।








