अल्मोड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत।

NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-

अल्मोड़ा दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया जिले में आगमन के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा द्वारा क्वारब के पास पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के काफिले का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें फूल मालाएं पहनाई जिसके बाद पूर्व सीएम का काफिला सर्किट हाउस पहुंचा जहां पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव में जी-जान से जुटने का आह्वान किया।

गौरतलब है कि इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कुमाऊं के दौरे पर हैं पहले हल्द्वानी के बाद आज वह अल्मोड़ा पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगामी चुनाव के लिए पार्टी संगठन को मजबूत करते हुए दिन रात जी जान से जुटने का आह्वान किया। इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान, जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, जिला महामंत्री महेश नयाल, विनीत बिष्ट, संदीप सिंह भोज, कैलाश गुररानी, अनिल शाही, नंदन आर्य, अजय वर्मा, संदीप श्रीवास्तव, त्रिलोक लटवाल, धर्मेंद्र बिष्ट, सुभाष पांडे, देवाशीष नेगी, ललित मेहता, गौरव पांडे देवेंद्र सतवाल, गोविंद पिल्खवाल, अजय वर्मा, त्रिलोक रावत, गिरीश खोलिया, धर्मवीर आर्या, कुंदन लटवाल, पूनम पालीवाल, किरन पंत, लीला बोरा, लता पांडे, गीता जोशी, सदीप सिह भोज सहित दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *