


NEWS 13 प्रतिनिधि सोमेश्वर:-
सोमेश्वर न्याय पंचायत चनोदा के समस्त ग्राम पंचायत में राशनकार्ड बनाने हेतु कैम्प डोनी 26 जून , पच्चीसी 27 जून, काटली 28 जून, रोलयाणा गूठ 29, माला 1 जुलाई, शैल 2 जुलाई, खीराकोट 3 जुलाई, भेटा 4 जुलाई, तीताकोट 5 जुलाई को कैम्प के माध्यम सुनिश्चित किया जायेगा यह जानकारी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ताकुला तनुज गोस्वामी ने दी जिसमें निम्न दस्तावेज प्रस्तुत कर राशनकार्ड को दुरस्त किया जायेगा।
1. जो राशन कार्ड डिलीट हुए थे या जिन को राशन नहीं मिल रहा है वह लोग मुखिया का आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड एक फोटो बैंक का पासबुक पुराना वाला राशन कार्ड ओरिजिनल और सभी के आधार कार्ड अपने साथ लेकर आएंगे इन सभी की फोटो कॉपी भी।
2. और जिन लोगों के राशन कार्ड में यूनिट जोड़ने या घटाने हैं वह लोग नए राशन कार्ड की फोटो कॉपी और आधार कार्ड की फोटो कॉपी जिनका नाम जोड़ना या घटाना है साथ लेकर आए सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि मास्क पहनकर आएं और कोविड-19 के नियमों का पालन करें।








