


NEWS 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़:-
पूर्व सैनिक संगठन पिथौरागढ़ द्वारा अपर जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को पूर्व सैनिक प्रकाश पुनेठा के आवासी मकान पर अतिवृष्टि के कारण हुए खतरे के बाबत ज्ञापन सौंपा गया। जिला मुख्यालय स्थित सिलपट्टा निवासी पूर्व सैनिक प्रकाश पुनेठा का मकान आईटीआई के समीप स्थित है और ITI की सुरक्षा दीवार को गिरने से मकान को खतरा पैदा हो गया है जिस कारण अगर त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो भारी जान माल के साथ भवन को गिरने का खतरा पैदा हो चुका है।आईटीआई की यह दीवार काफी पुरानी है और जिसको बनवाने हेतु पूर्व सैनिक प्रकाश पुनेठा द्वारा विगत 13 सालों से शासन प्रशासन तथा आईटीआई को कई बार पत्र लिख तथा मिलकर दीवार के पुनर्निर्माण की अपील की गई थी लेकिन कहीं पर भी उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही थी।
आज पूर्व सैनिक संगठन द्वारा इस विषय पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी महोदय को तथा जिला प्रशासन को ज्ञापन प्रस्तुत कर अति शीघ्र कार्रवाई हेतु की मांग की गई। इसके लिए पूर्व सैनिक संगठन से, मेजर ललित सिंह, मयूख भट्ट (पूर्व सैनिक) सूबेदार रमेश सिंह, अमित जोशी (पूर्व सैनिक), कैप्टन गोविंद सिंह, कै. गणेश सिंह, कै. दयाल सिंह, कै. विक्रम सिंह, कै. राम दत्त ‘ सेना मेडल ‘, सूबेदार देव सिंह, सूबेदार देवकीनंदन, सूबेदार प्रकाश पुनेठा, राजेन्द्र बल्लभ पूर्व सैनिक, आदि मौजूद रहे।



