


NEWS 13 प्रतिनिधि अमित चौधरी, हल्द्वानी:-
हल्द्वानी में आज आम आदमी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ जेल रोड चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी की। आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार में हुए कुंभ में कोरोना टेस्ट घोटाले को लेकर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की।
वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने कहा कि जिस प्रकार से कुंभ के अंदर कोरोना टेस्ट में घोटाला किया गया है इसके लिए उच्च स्तरीय जांच हो क्योंकि भाजपा जिस प्रकार से घोटाले पर घोटाले किए जा रही है और जांच में कुछ भी नहीं निकल पा रहा है हमारी मांग है कि इस घोटाले में उच्च स्तरीय जांच हो जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो जाये।








