


सोमेश्वर तहसील के मेहरागांव में गुलदार का आतंक व्याप्त है सोमवार की सुबह गांव के गणेश सिंह घर के पास बैल हांकने गया घर से कुछ ही दूरी पर गुलदार ने अचानक बैल पर हमला कर धायल कर दिया।
गणेश सिंह के चिल्लाने व शौर मचाने से गुलदार बैल को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।
ग्रामीणों ने बन विभाग से शीघ्र क्षेत्र का निरीक्षण कर पिंजरा लगाने की मांग की पशुपालक मूक-बधिर विकलांग है। जोकि किसी तरह मैहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है। गणेश सिंह मेहरा ने बैल के ईलाज में आने वाले खर्च व मुवावजे की मांग की।








