टनकपुर से पिथौरागढ़ तक बन रही आलवेदर रोड को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकारों पर बोला हमला।

NEWS 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़:-

टनकपुर से पिथौरागढ़ तक बन रही आलवेदर रोड को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकारों पर हमला बोला है। कांग्रेस ने आज पिथौरागढ़ में प्रदर्शन कर मार्ग निमाॅण में करोड़ों रुपये घोटाले का आरोप लगाया है। इस संबंध में जिलाधिकारी से उच्च स्तरीय जांच की मांग को है। पिथौरागढ़ के पास नेशनल हाइवे के हर रोज बंद हो जाने से नाराज कांग्रेस जन आज सङक पर उतर आए। उन्होंने प्रदर्शन कर सरकार पर सीमांत की उपेक्षा का आरोप लगाया।

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि टनकपुर से पिथौरागढ़ तक की सङक लाइफ़ लाइन मानी जाती है। यह नेपाल और चीन सीमा की सङक है। आलवेदर रोड के नाम पर घटिया निर्माण होने के कारण सङक लगातार बंद रहती है। उन्होंने कहा कि सात दिन से सङक बंद है। जिला मुख्यालय समेत जिले भर में राशन की किल्लत हो रही है। 40 रुपये किलो का टमाटर 120 रुपये किलो में बिक रहा है। राशन भी महंगा मिल रहा है। सरकार को इस रोड को हमेशा खुले रखने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *