


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
आज हरिद्वार कुंभ मेले में कोरोना जांच को लेकर हुए घोटालों की जांच की मांग को लेकर रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट के कार्यालय पर घड़ा लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के लगभग डेढ़ दर्जन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मामले में आप प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि आज प्रदेश में सरकार के खिलाफ जो भी आवाज उठा रहा है सरकार उनकी आवाज को दबाने का काम करते हुए अपनी दबंगता दिखा कर कार्यकर्ताओं पर झूठे व फर्जी मुकदमे दर्ज करा कर उत्पीड़न करने पर उतरी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन चाहे सरकार के दबाव में आकर कितने भी मुकदमे दर्ज कर ले या जेल भेज दे लेकिन जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर आम आदमी पार्टी का संघर्ष लगातार जारी रहेगा।
? NEWS 13 उत्तराखंड के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।
बता दे कि मामले ने तूल तब पकड़ा जब आप कार्यकर्ताओं ने विधायक दिवान सिंह बिष्ट के कार्यालय के अंदर प्रवेश कर विधायक कार्यालय के आगे ही घड़ा फोड़ दिया। वही मामले में कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि आप कार्यकर्ताओं द्वारा जो प्रदर्शन किया गया था उसकी अनुमति नहीं ली गई थी साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कार्यकर्ताओं ने कोरोना गाइड लाइन का कहीं पर उल्लंघन किया है तो इसकी जांच कराई जा रही है यदि जांच में तथ्य सही पाए गए तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।








