भवाली निगलाट के पास अनियंत्रित होकर 100 फिट गहरी खाई में गिरी कार।

NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-

भवाली : निगलाट के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी लेकिन उसमें सवार पांच लोगों को अधिक चोट नहीं आई। ड्राइवर समेत एक ही परिवार के चार लोगों क सीएचसी भवाली में इलाज किया गया। बताया जा रहा है कि वाहन बागेश्वर जा रहा था। हरियाणा की कार संख्या (एचआर 61 डी 2951) में आज एक परिवार के चार सदस्य चालक सहित बागेश्वर जा रहे थे। अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर निगलाट के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पैरामीटर को तोड़ते हुए लगभग 100 फिट गहरी खाई में जा समाई। कार सवारों की किस्मत अच्छी रही कि कार नीचे ढलान में जाकर अटक गई।

जिससे एक दर्दनाक हादसा होने से बच गया। गाड़ी में चालक 46 वर्षीय चालक चंदन सिंह, विसम्‍भर दत्त सती उम्र 42, सीता पत्नी विसम्‍भर दत्त उम्र 40, खुशबू पुत्री विसम्‍भर दत्त उम्र 14, नीरज पुत्र विसम्‍भर दत्त उम्र 11 सवार थे, जो कि घायल हो गए। जैसे ही कोतवाली पुलिस को दुर्घटना की खबर मिली वे तुरंत वहां पहुंचे गए। जिसके बाद घायलों को सही सलामत खाई से उपर लाया गया। फिर 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली पहुंचाया गया। उपचार के बाद ये सभी लोग बागेश्वर के लिए रवाना हो गए।

डाक्टर जिलिस अहमद ने बताया कि सुबह लगभग छह बजे पांच लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया। जिन्हें मामूली चोट आई थी इसलिए प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें छोड दिया गया। चंदन की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। अन्य सभी को एक्सरे व सीटी कराने को कहा गया है। फिलहाल सभी खतरे से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *