


NEWS 13 प्रतिनिधि किशन पाठक, गंगोलीहाट:-
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गंगोलीहाट में किया प्रदर्शन लगातार बढ़ रही महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्य चौराहा गंगोलीहाट पर मटका फोड़ कर सरकार की नाकामियों को उजागर किया एवं काला फीता बांधकर सरकार की आंखों में बधी काली पट्टी हटाने के लिए प्रदर्शन किया गया कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया की सरकार लगातार झूठे वादे कर गरीब जनता को बरगला रही है अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए नई-नई घोषणाएं की जा रही है।
जिसका धरातल पर कोई अस्तित्व नहीं है उन्होंने कहा सरकार की संवेदनहीनता इस बात से प्रकट होती है कि सरकार द्वारा एक नया जियो लाकर विकलांग और विधवा के मृत्यु के बाद उसके आश्रितों को बची हुई धनराशि नहीं दी जा रही है जो गरीबों के साथ घोर अन्याय है जल जीवन मिशन के तहत बिना पानी के योजना बनाकर लोगों के घरों में नल लगा दिए जा रहे हैं।
कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया कि विधानसभा गंगोलीहाट में पिछले साढे 4 सालों में विकास की दृष्टि से सुन रहा है इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी आंदोलनरत व संघर्षरत है जो आगे भी जारी रहेगा प्रदर्शन में मुख्य रूप से संगठन मंत्री गिरजा शंकर जोशी, जिला पंचायत सदस्य सुगडी कल्याण राम उनका, ज्वाला संघर्ष समिति अध्यक्ष सर्वजीत राम, पुष्कर बहादुर टम्टा, बसंत भट्ट, कृष्णा कोहली, आदि उपस्थित थे।








