


NEWS 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़:-
आपदा ग्रस्त मवानी दवानी गांव की लापता हुई महिला का मृत शरीर घुरूड़ी में गोरी नदी किनारे पड़ा मिला है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर लिया है। परन्तु रोड आपदा से बाधित होने के कारण शव को जिला मुख्यालय नहीं पहुंचाया जा सका। मवानी के ग्राम प्रधान ने मवानी अस्पताल में ही पोस्टमार्टम करने के लिए डीएम पिथोरागढ़ को ज्ञापन भेजा है।
मवानी दवानी गांव निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला का 18 जून से कुछ पता नहीं चल रहा था। कल जंगल मे घास लेने गई महिलाओं ने घुरूड़ी के पास गोरी नदी किनारे एक शव पडा देखा। महिलाओं ने इसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों को दी और ग्रामीणों सूचना ने पुलिस को सुचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार शव की शिनाख्त गांव मवानी दवानी की देबुली देवी के रूप में हुई। पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के लिए भेज दिया था लेकिन 14 किलोमीटर आगे जाकर रोड बंद मिली अब मवानी ग्राम प्रधान ने जिलाअधिकारी को पत्र लिखकर मवानी में ही पोस्टमार्टम करने की इजाजत मांगी है ताकि महिला का अंतिम संस्कार किया जा सके।



