


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
भिकियासैंण : अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत विकासखंड क्षेत्र के चमड़खान में चीड़ का एक पुराना पेड़ जड़ से उखड़ गया और इसने एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली। प्राप्त सुचना के अनुसार पसतोड़ा निवासी 84 वर्षीय राधा देवी पत्नी शेर सिंह अपनी बहू और पोती के साथ चमड़खान के ग्वेल देवता मंदिर में पूजा के लिए आई थी।
पूजा बाद वापस लौटते वक्त राधा देवी एक दुकान की सीढ़ी पर बैठी थी और उसकी बहू और पोती पास में दुकान से कुछ सामान खरीद रही थीं। इसी बीच चीड़ का पुराना भारी भरकम पेड़ जड़ से उखड़ गया। वृद्धा राधा देवी इसकी चपेट में आ गई और उन्हें गम्भीर चोटे लगने के कारण वृद्ध महिला ने वही पर प्राण त्याग दिए।






