


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
रानीखेत जखाली क्षेत्र में ऐना गांव के निकट एक लावारिस स्कूटी बरामद की गयी है। जब राजस्व पुलिस ने इसकी जांच पड़ताल की पता चला है की ये स्कूटी चमोली से खोई हुई है।
राजस्वा पुलिस को सूचना मिली कि मजखाली-कोरीछीना मार्ग में ऐना गांव की सीमा पर एक लावारिश स्कूटी कई दिन से खड़ी है। सूचना पर राजस्व निरीक्षक कमल चौधरी उप राजस्व निरीक्षक शिव नाथ गोस्वामी ने मौके पर जाकर देखा कि स्कूटी संख्या यूके 11 ए 6204 सड़क किनारे कड़ी हुयी है। राजस्व पुलिस ने स्कूटी के नंबर के आधार पर जब चमोली पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि यह स्कूटी चमोली जनपद के कर्णप्रयाग से चोरी हो गई थी। राजस्व पुलिस ने स्कूटी को अपने कब्जे में ले लिया है।








