


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को भेजे एक ज्ञापन में विभिन्न विभागों में वर्षो से रिक्त पड़े बैकलॉग के पदों को भरे जाने हेतु विशेष भर्ती अभियान चलाए जाने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित किए जाने की मांग की है ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य गठन के बाद अब तक एससी एसटी ओबीसी के विभिन्न विभागों में बैकलॉग के पदों को नहीं भरा गया है।
तथा सरकार द्वारा बैकलॉग के पदों को समाप्त किए जाने जाना इन वर्गों के साथ अन्याय पूर्ण कदम है जिससे इन वर्गों में घोर निराशा का माहौल हैै। ज्ञापन में कहा गया कि नैनीताल सांसद अजय भट्ट द्वारा भी इस संबंध में बयान दिया गया है ज्ञापन में राज्यपाल से राज्य सरकार के बैकलॉग के पदों को विशेष भर्ती अभियान चलाकर भरे जाने हेतु निर्देशित किए जाने की मांग करते हुए मांग न माने जाने पर व्यापक जन आंदोलन की चेतावनी दी गई ज्ञापन भेजने वालों में पीपुल्स ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार बैकलॉग संघर्ष समिति के प्रांतीय अध्यक्ष मनदीप टम्टा रफीक अहमद प्रकाश चंद आर्य राकेश आर्य विनोद कुमार पंकज कुमार आदि शामिल हैं।



