असंतुलित कार गिरी गहरी खाई में, मौके पर ही दो लोगों की मौत।

NEWS 13 प्रतिनिधि बागेश्वर:-

बागेश्वर तहसील के नंदीगांव राजस्व पुलिस क्षेत्र के गडेराधार के करीब एक अल्टो कार असंतुलित होकर गहरी खाई में जा समाई। इस हादसे में कठानी और बडगेरी निवासी दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

बोहाला के ग्राम प्रधान ने घटना की जानकारी पुलिस तथा राजस्व पुलिस को दी। सूचना के बाद नायब तहसीलदार व पुलिस उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार अपराह्न करीब साढ़े चार बजे ऑल्टो कार संख्या यूके-02-सीए-1815 हन्योली से चनबौड़ी जा रही थी। कार में कठानी गांव निवासी 34 वर्षीय मनोज पुत्र प्रताप सिंह तथा बडगेरी निवासी 42 वर्षीय चालक सुंदर सिंह पुत्र सूर सिंह निवासी बैठे थे। गधेराधार के पास कार अचानक असंतुलित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

बोहाला के ग्राम प्रधान पूरन सिंह ने घटना की जानकारी पुलिस और राजस्व पुलिस को दी। सूचना के बाद नायब तहसीलदार बीएस मटियानी, पुलिस उपाधीक्षक विपिन पंत दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और पुलिस एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू चलाकर दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

सीओ ने बताया कि मजिस्ट्रेटी जांच की जाएगी। जांच के बाद ही घटना का असली कारण पता चल पाएगा। घटना से दोनों गांवों में शोक की लहर दौड़ गई। हर कोई घटनास्थल की तरफ दौड़ने लगा। घटना के बाद स्वजनों का रोरोकर बुरा हाल है। रिस्तेदार भी अन्य स्थानों से घटना स्थल पंहुचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *