


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
देवभूमि में एक बार फिर सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें चार महिलाएं व दो पुरुष शामिल हैं। काशीपुर ढकिया गुलाबो में स्थित एक दो मंजिला मकान मे देह व्यापार चला रहे थे। जिसके बाद सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया।
एसपी प्रमोद कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि सीओ अक्षय प्रहलाद को सूचना मिली की ढकिया गुलाबो छीना फार्म स्थित एक दो मंजिला मकान में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। सीओ के निर्देश पर टांडा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने टीम सहित मुखबिर के बताए स्थान पर छापा मारा। यहां चार महिलाएं अपने दो ग्राहकों से देह व्यापार को लेकर मोलभाव करती मिली। पुलिस ने सभी छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने तमाम प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री बरामद की।
पकड़े गए आरोपियों में मूल रूप से मध्य प्रदेश की जबलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र और वर्तमान में काशीपुर की आवास विकास कॉलोनी में रहने वाला विकास कुमार काशीपुर के ढकिया कुंडेश्वरी निवासी प्रवीण सिंह और चार महिलाएं शामिल हैं। देह व्यापार का पर्दाफाश करने वाली टीम में सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे, एसएसआई कोतवाली देवेंद्र गौरव, चौकी इंचार्ज टांडा उज्जैन जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल भूपेंद्र जीना, देवानंद, महिला आरक्षी धना देवी, कांस्टेबल गिरीश कांडपाल, दीपक, मुकेश कुमार, जरनैल सिंह आदि शामिल रहे। एसपी ने बताया कि ढकिया गुलाब जीना फार्म निवासी 54 वर्षीय महिला इस देह व्यापार की मुखिया है। इसी के मकान में धंधा चल रहा था।








