


NEWS 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़:-
पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के नजदीक एक गांव में आत्महत्या करने वाली एक लड़की को बिना पुलिस को सुचित किए दफनाया गया आज शव पुलिस ने गढ्ढे से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में पुलिस को एक फोन आया था। जिसमें लड़की के मरने के बाद उसके परिजनों द्वारा चुपचाप गड्ढे में गाढ़ देने का आरोप लगाया गया था।
जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लाश को गड्ढे से बाहर निकाल लिया। इस बीच मृतका के परिजनों व गांव के कुछ लोगों के साथ पुलिस का विवाद भी हुआ। तहसीलदार पंकज चंदोला आज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दफन लाश को दोबारा निकालने की कार्रवाई के दौरान लड़की के परिजनों ने काफी हंगामा भी किया।
परिजनों का कहना था कि उनकी बिटिया मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और उसने आत्महत्या कर ली। इधर पुलिस ने बताया कि इस तरह की अस्वभाविक मौतों पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अनिवार्य है। जिस कारण पुलिस ने शव को दोबारा गड्ढे से निकाल लिया। शव का आज बुधवार को पोस्टमार्टम होगा जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।








