


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
एक खास फैसला बैठक में यह भी लिया गया कि तीन ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉनाइजेशन (एएनपीआर) कैमरों की मदद से चारधाम यात्रा में निगरानी रखी जाएगी। इसे खरीदने हेतु जल्द ही परिवहन विभाग शासन को प्रस्ताव भेजेगा। इसी हिसाब से चारधाम यात्रा से पूर्व इनकी खरीदारी कर ली जाएगी।
चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए सरकार का ज़रूरी अपडेट सामने आया है। सरकार के स्तर पर हुई बैठक में यात्रा में शामिल होने वालों के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। जिसके बाद परिवहन आयुक्त को फैसलों के तहत कार्यवाही के निर्देश दे दिए गए हैं।
बैठक में तय हुआ कि इस साल चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा पर जाने वालों को ऑनलाइन ट्रिप कार्ड लेना होगा। इसके लिए तत्काल कार्यवाही अमल में लाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही प्राइवेट वाहनों से एंट्री चार्ज (यूज़र चार्ज) ऑनलाइन लिया जाएगा। जिसे अब 20 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया गया है।
इसके अलावा चारधाम यात्रा में आने वाले सार्वजनिक व प्राइवेट वाहनों तथा हेमकुंड साहिब जाने वाले टू-व्हीलर के लिए भी ग्रीन कार्ड पोर्टल पर ट्रिप कार्ड बनवाना अनिवार्य होगा। साथ ही हर एक वाहन पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी होनी अनिवार्य की गई है।
अगर आपके वाहन पर ये नंबर प्लेट नहीं होगी तो आपको आगे जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही एनआईसी की मदद से जारी होने वाले ट्रिप कार्ड की व्यवस्था को आसान बनाने की कवायद की जाएगी। जिससे वाहनों के वेरिफिकेशन करने में आसानी होगी। चारधाम यात्रा एक जुलाई से दो चरणों में शुरू होने जा रही है।
और एक खास फैसला बैठक में यह भी लिया गया कि तीन ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉनाइजेशन (एएनपीआर) कैमरों की मदद से चारधाम यात्रा में निगरानी रखी जाएगी। इसे खरीदने हेतु जल्द ही परिवहन विभाग शासन को प्रस्ताव भेजेगा। इसी हिसाब से चारधाम यात्रा से पूर्व इनकी खरीदारी कर ली जाएगी।








