


NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-
शहर व कुमाऊं क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए बहुत बढ़िया खबर है। नगर में स्थित मिनी स्टेडियम में बेहतर सुविधाओं वाला फुटबॉल मैदान तैयार किया जाएगा। ये काम खेल निदेशालय की ओर से किया जाना है। हल्द्वानी और आस पास के सटे क्षेत्रों की भी बात करें तो कई खिलाड़ी दिखते हैं जिनमें आगे जाने की प्रतिभा है। लेकिन इसके लिए नियमित बेहतर अभ्यास मिलना बेहद ज़रूरी है। इसी को देखते हुए नैनीताल रोड स्थित मिनी स्टेडियम में फुटबाल मैदान का प्रस्तावित किया गया है।
साढ़े चार हेक्टेयर में फैले मिनी स्टेडियम में यह अत्याधुनिक ग्राउंड बन जाने के बाद आसानी से खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे। करीब 50 लाख रुपए के खर्च से होने वाले कार्य कई चरणों में पुरे किए जाने हैं। इसकी कार्यवाही अभी प्रक्रिया में है। जिला क्रीड़ा अधिकारी अख्तर अली के अनुसार खेल सुविधाओं की बेहतरी के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। वर्तमान समय की सबसे बड़ी दिक्कत मैदान में पानी भर जाना है। जिसे दूर किया जाएगा। इसके साथ घास की स्थिति भी अच्छी नहीं है।
सहायक खेल निदेशक देहरादून नीरज गुप्ता ने बताया कि मैदान में ड्रेनेज सिस्टम पुरानी मिट्टी की जगह नई मिट्टी डालने का काम पानी छिड़काव के लिए इरीगेशन सिस्टम आदि का काम होना है। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी में फुटबाल मैदान तैयार किया जाना है। जिसमें मानकों के आधार पर अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी।






